Monday, April 9, 2012

An Obituary


शोक-समाचार - 'संयुक्त प्रवेश परीक्षा ने ली अंतिम सांस
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)
(9 अप्रैल 1960 – 8 अप्रैल 2012)

लंबे समय से कपिल चप्पल की मार झेल रही 'संयुक्त प्रवेश परीक्षा' ने अंततः 8 अप्रेल, सांयकाल 5 बजे दम तोड़ दिया| आप 52 वर्ष के थे|

आप प्रारम्भ से ही बड़े सख्त मिजाज थे| बच्चों के देखकर ही आपका पारा चढ जाता और आप उन्हें डराने धमकाने लगते| फलस्वरूप छोटे बालकों में आपका आतंक व्याप्त हो गया| लेकिन बढ़ती उम्र के साथ आपके मिजाज़ में कुछ नरमी आई|

'मानव संसाधन विकास मंत्रालय' के साथ लगभग तीस वर्षों तक आपके मधुर वैवाहिक सम्बन्ध रहे| जिसके फलस्वरूप अपनी युवावस्था में आपके सात पुत्र हुए| सभी ने बड़े होकर अलग-अलग शहरों में अपने पिता का नाम रोशन किया| लेकिन इतने से उनकी सांसारिक इच्छाएँ खत्म नहीं हुई| अपनी ढलती उम्र में भी आपने 'फाईट मार कर' आठ कमजोर-कुपोषित बच्चों को जन्म दिया| ऐसा प्रतीत हुआ मानो वे 'क्वालिटी' की बजाए 'क्वांटिटी' पर ज्यादा ध्यान दे रहें है|

बाद में आपका रुझान कोटा नामक 'कोठे वाली' की तरफ बढ़ने लगा| उनकी पत्नी (मानव संसाधन विकास मंत्रालय) ने कोटा से उनका पीछा छुड़ाने के लिए 2006 में उनका पूरा हुलिया ही परिवर्तित कर दिया| लेकिन कोटा ने उन्हें फिर भी पहचान लिया और तब से उनके सम्बन्ध और भी प्रगाढ़ हो गए| अंततः कोई चारा ना देख उनकी पत्नी ने अपने 'सीरिअल किलर - खूंखार दरिंदे – राजनेता भाई' कपिल चप्पल के साथ मिल कर अपने पतिदेव 'जेईई' के क़त्ल की साजिश रची| अपनी राजनीतिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए 'श्री चप्पल' ने 2010 में 'जेईई' पर घातक हमला किया तब से वे जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे|

लेकिन जेईई के आई.सी.यु. में भर्ती रहने के दौरान ही उनकी पत्नी 'मंत्रालय' ने ISEET नामक अज्ञात शख्स के साथ अपने संबंधों का खुलासा कर दिया| उन्होंने ये भी घोषणा कर दी की 2013 में वे परिणय सूत्र में बंध जाएंगे| मृतक जेईई के १५ बच्चों के साथ अब सौतेला व्यवहार होने की आशंका है|

लेकिन लगता है 'मंत्रालय' की खुशी अधिक दिनों तक नहीं टिकने वाली क्योंकी 'कोटा' नामक उसी 'कोठे-वाली' ने अभी से उसके मंगेतर ISEET पर डोरे डालने शुरू कर दिए है|

शोकाकुल आई.आई.टी बोम्बे, आई.आई.टी दिल्ली, आई.आई.टी कानपुर एवं समस्त आई.आई.टी परिवार|

(इस आलेख का उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है, और अगर आपको ठेस पहुचती है तो इसे मात्र एक संयोग कहा जाएगा ... सायोनारा)
Share it till 'Kapil Chappal' read this :P
with - Rajneesh meena & jotoo !
Shared by Rishabh Jain on Facebook.

No comments:

Post a Comment